Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में सरकारी टीम ने की मनरेगा समेत अन्य योजनाओं की जांच, कहा- असल जरूरतमंदों को नहीं मिला आवास योजना का लाभ

पलामू : ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर ने मंगलवार को हुसैनाबाद क्षेत्र का दौरा कर मनरेगा, पंचायती राज और अन्य ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं की हकीकत जानने की कोशिश की। झरगड़ा पंचायत से जांच की शुरुआत कर संयुक्त सचिव ने आधा दर्जन पंचायत में योजनाओं की जांच की। उन्होंने कहा कि जिन्हें आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए था उन्हें नहीं मिला। उन्होंने बीडीओ को लाभुकों की वेटिंग लिस्ट बनाने का निर्देश दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू की शिकायतों को सही बताते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय तक जाने के लिए जब सड़क ही काफी जर्जर है तब अन्य विकास की समीक्षा बेकार है। उन्होंने कूप स्वीकृति के लिए पहल करने की बात कही। झरगड़ा में मौसमी बेगम का प्लास्टिक से ढका फूस वाला घर, मानखाप में हरि यादव का घर, पथरा के अंबेडकर टोला की सड़क आदि का संयुक्त सचिव ने गहनता से जानकारी ली। झरगड़ा पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया।

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने संयुक्त सचिव को बताया कि जल स्तर नीचे नहीं है। यदि कुंआ बनवाया जाये तो किसान अपनी फसल बचा सकते हैं। रोड बनवाना भी बहुत जरूरी है। सचिव ने कहा कि इसके बारे में वे उपायुक्त और राज्य स्तर पर भी बात करेंगी। उन्होंने बीडीओ को कहा कि 22 पंचायत है कम से कम 5 पंचायत का तो दौरा करें।

इस मौके पर प्रमुख राजकुमारी देवी, बीडीओ, पंचायत सेवक, कई मुखिया और अधिकारी मौजूद थे।