Friday, April 25, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना

लातेहार : लोकसभा निर्वाचन के पांचवे चरण के तहत 04 चतरा लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत लातेहार जिला में 20 मई को होने वाले चुनाव के मद्देनजर भारत माता भवन के प्रांगण में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से आज सुबह 5 बजे से 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए पीठासीन, प्रथम मतदान पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने उनका मनोबल एवं उत्साह बढ़ाया और शुभकामनाओं के साथ क्लस्टर के लिए रवाना किया।

लातेहार मतदान कर्मी रवाना
लातेहार मतदान कर्मी रवाना

इसके अलावे डिस्पैच सेंटर से सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ 13 मतदान पदाधिकारी (पीठासीन, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी), सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को ट्रेन से अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। 166 मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों को अन्य वाहनों के माध्यम से रवाना किया गया। मनिका विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत कुल 244 मतदान पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया।

लातेहार मतदान कर्मी रवाना

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदान कर्मियों को उपलब्ध करायी जा रही सामग्रियों व अन्य कार्यों का जायजा लिया। उपायुक्त ने मतदान कर्मियों को संबंधित पोलिंग पार्टी एवं पुलिस के जवानों के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान कार्यों का सफल संचालन सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी मतदान कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ कलस्टरों में भोजन, पानी, शौचालय, निर्बाध बिजली की व्यवस्था एवं कलस्टरों में चिकित्सीय दल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। उपायुक्त ने सभी को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त तरीके से पांचवे चरण में 74 लातेहार तथा 73 मनिका विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों को कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को अपने गंतव्य स्थल मतदान केंद्रों पर अपने-अपने पोलिंग पार्टी के साथ जाकर पूरी सतर्कता से कार्य करने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं।

ज्ञात हो कि 73 मनिका विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी डिस्पैच संबंधी प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन की उपस्थित एवं देख-रेख में निर्वाचन आयोग के एसओपी का अनुपालन करते हुए पोलिंग पार्टी डिस्पैच प्रक्रिया को सम्पन्न कराया गया। पार्टी मिलान करते हुए मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए ईवीएम-वीवीपीएटी समेत अन्य सभी आवश्यक सामग्री मुहैया करायी गयी। हेलीकॉप्टर, ट्रेन एवं वाहन के माध्यम से 73 मनिका विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए मतदान पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों को रवाना किया गया।

लातेहार मतदान कर्मी रवाना