Sunday, December 1, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये

चतरा : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में झारखंड में तीन सीटों पर 20 मई को मतदान होगा। इसमें अति नक्सल प्रभावित चतरा लोकसभा सीट भी शामिल है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने चतरा लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टिकोण से नौ मतदान केंद्रों के स्थल में परिवर्तन किया है।

पलामू का पांकी विधानसभा क्षेत्र चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पांकी का अधिकतर इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है। इलाके में सुरक्षा की दृष्टिकोण से नौ मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए पलामू से पोलिंग पार्टी 19 मई को रवाना होगी। पांकी विधानसभा क्षेत्र में 326 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

सुरक्षा की दृष्टिकोण से चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पांकी विधानसभा के अपटी मतदान केंद्र को मिटार में, बिहरा मतदान केंद्र को सालमदिरी, बघमरी को सलमदिरी, होटाई को बनई में, भवरदह को बनई, गोगाड को हूरलौंग, आबुन को जांजो, गरीहारा को जोलहबीघा, केकरगढ़ को जोलहबिधा में रिलोकेट किया गया है। चतरा लोकसभा के अंतर्गत कई ऐसे इलाके हैं, जहां पहली बार पोलिंग पार्टी पैदल गुजरेगी। पांकी विधानसभा क्षेत्र मनातू के चक के इलाके में 2019 के चुनाव तक मतदान कर्मी हेलीकॉप्टर से गये थे। पहली बार मतदान कर्मी इलाके में रोड के माध्यम गुजरेंगे। इलाके में वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

चतरा लोकसभा में बूथों का स्थान बदला