Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में TSPC को हथियार सप्लाई करने के दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Palamu Latest Crime News

पलामू : उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मलेन प्रस्तुति कमेटी को हथियार सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हरिहरगंज से गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लोकल मेड कार्बाइन, 8 एसएलआर का पुराना मैगजीन, 3 एलएमजी का पारदर्शी मैगजीन, तीन जिंदा गोली बरामद की गयी है।

गिरफ्तार सप्लायरों में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कटैया कुरहत के रहने वाले 28 वर्षीय गोविंद कुमार एवं औरंगाबाद जिला अंतर्गत टंडवा थाना क्षेत्र के लहंगकर्मा बरईखाप उपाध्याय बिगहा के 48 वर्षीय घनश्याम चौबे शामिल हैं।

जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मलेन प्रस्तुति कमेटी को हथियार सप्लाई देने के लिए गोविंद कुमार अपने घर में हथियार, मैगजीन रखे हुए हैं और अपने सहयोगियों से अन्य कई तरह के हथियार, गोली, मैगजीन मंगाने वाला है। छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम बनायी गयी और त्वरित कार्रवाई की गयी। ग्राम कुरहत में गोविंद के घर पर छापेमारी की गयी। यहां से मोबाइल फोन, एसएलआर का पुराना दो मैगजीन और दो जिंदा गोली बरामद की गयी। उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी टीएसपीसी के सदस्य घनश्याम चौबे को हरिहरगंज से ही गिरफ्तार किया गया।

बाद में घनश्याम चौबे की निशानदेही पर मोबाइल फोन, लोकल मेड कार्बाइन हथियार, 6 एसएलआर का पुराना मैगजीन, एलएमजी का पारदर्शी मैगजीन 3, एक गोली बरामद की गयी। जानकारी मिली है कि पिछले 10 साल से दोनों उग्रवादी संगठन टीएसपीसी को अवैध हथियार एवं मैगजीन सप्लाई करते थे। कभी नाम सामने नहीं आने के कारण इनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। छानबीन में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी सिर्फ उग्रवादियों को ही हथियार की आपूर्ति करते थे।

इस टीम में छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा हरिहरगंज के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक लाल बहादुर हरिजन, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, मनोज दास समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Palamu Latest Crime News