लातेहार: बारियातू में दो अलग-अलग अगलगी की घटनाओं में करीब एक लाख रूपये की संपत्ति जलकर राख
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बारियातू थाना क्षेत्र में अगलगी की दो अलग-अलग घटनाओं में भुक्तभोगियों को करीब एक लाख रुपये का आर्थिक नुकसान बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना सालवे गांव में फूलचंद गंझू के घर में घटी। जहां फूलचंद गंझू के खलिहान में रखी सरसों की फसल व डंठल पूरी तरह जलकर राख हो गये। जिसमें किसान फूलचंद गंझू को लगभग 90 हजार रुपये की आर्थिक क्षति होने की बात कही जा रही है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
वही दूसरी घटना थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव में घटी, जहां मोहम्मद इस्लाम की झोपड़ीनुमा दुकान में आग लग गयी। जिससे उन्हें करीब दस हजार रुपये का आर्थिक नुकसान होना बताया जा रहा है।
इधर, दोनों घटनाओं की जानकारी बारियातू थाने को दी गयी। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों जगहों पर पहुंचकर मामले की जांच की और पीड़ित से आग लगने की घटना के बारे में जानकारी ली। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों जगहों पर आग कैसे लगी।
Bariyatu Latehar Latest News