Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: पूर्व DSP की बेटी का शव संदिग्ध हालत में तालाब से बरामद, जांच शुरू

पलामू : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड सिंचाई विभाग के सामने तालाब में रविवार की देर रात एक अविवाहित युवती का शव मिला। जिस तालाब में शव मिला वहां से करीब 500 मीटर दूर बारालोटा चैंपियन चौक पर किराये के मकान में लड़की अपने भाई के साथ रहती थी। युवती की पहचान पूर्व डीएसपी स्व. भिखारी राम की पुत्री कंचन कुमारी (45) के रूप में हुई है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कंचन पिछले दो दिनों से लापता थी और उसकी गुमशुदगी को लेकर नगर थाने में सनहा भी दर्ज कराया गया था। पुलिस और परिजन कंचन की तलाश में जुटे थे, इसी क्रम में उसका शव तालाब से बरामद किया गया। सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद साफ हो जायेगा कि लड़की की मौत कैसे हुई? लड़की मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के सोहनी पट्टी की रहने वाली थी।

मृतक के भाई गुड्डु ने बताया कि कंचन दो दिन से घर से लापता थी, जिसकी लिखित सूचना मेदिनीनगर सिटी थाने में दी गयी है। हत्या या आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि कंचन शुक्रवार की रात परिजनों को बिना बताये घर से निकल गयी थी। तब से उसके बारे में कुछ पता नहीं चला कि वह कहां है। वह मानसिक रूप से भी कमजोर थी। ऐसे में संभावना है कि रात के अंधेरे में घर से निकलने के बाद वह तालाब में गिर गयी होगी, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गयी।