पलामू : बाइक सवार अपराधियो ने दुकानदार की गोली मार कर की हत्या
Palamu News Shopkeeper Murder
पलामू में देर रात एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में लग गई है.
पलामू : जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने देर रात एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार अपराधी दुकान में घुसे और नकुल सिंह नाम के एक दुकानदार को गोली मार कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दुकानदार की मौके पर ही मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली लगने से दुकानदार नकुल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। खबर के मुताबिक बाइक सवार इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। मौके पर पाकी पिपराटांड थाने की पुलिस कैंप कर रही है. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आपको बता दें कि जिस इलाके में यह घटना हुई है वह अत्यधिक नक्सल प्रभावित है और चतरा सीमा के काफी करीब है। बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गए।
Palamu News Shopkeeper Murder