Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल||पलामू लोकसभा: दो उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित
Wednesday, May 1, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में तैलिक साहू समाज की बैठक में प्रमंडलीय महासम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय

लातेहार : बालूमाथ के भामाशाह नगर में बुधवार को तैलिक साहू समाज के प्रखंड अध्यक्ष आदित्य नारायण साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें समाज के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामदास साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बैठक में 12 जनवरी को बालूमाथ में होने वाले तैलिक साहू समाज के प्रमंडलीय सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय पूरी कमेटी की ओर से लिया गया। बैठक में मौजूद लोगों ने बताया कि इस सम्मेलन में राजनीतिक चर्चा के साथ-साथ वनभोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में लातेहार जिले के मनिका, चंदवा, लातेहार, बारियातू, पलामू जिले के मेदनीनगर, पांकी, सतबरवा आदि प्रखंड क्षेत्रों से आये लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और समाज को मजबूत बनाने के सुझाव दिये।

संबोधित करते हुए तैलिक साहू समाज के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामदास साहू ने कहा कि समाज के सभी लोगों को एकजुट होने की जरूरत है ताकि जनसंख्या के आधार पर हमारे समाज को भी हर जगह उचित स्थान मिल सके। उन्होंने कहा कि आज हमारा समाज शिक्षा और जागरूकता के अभाव के कारण पिछड़ रहा है, जिसे दूर करने के लिए समाज को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम संगठित रहेंगे तभी सभी राजनीतिक दलों के लोग हमें उचित हिस्सेदारी देंगे। इस दौरान प्रमंडलीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज के कई लोगों को जिम्मेदारी दी गयी।

इस बैठक में बालेश्वर साहू बबलू गुप्ता, महेश्वर साहू, राजेंद्र साहू, राजेंद्र चावल, मनोहर गुप्ता सुरेंद्र साहू, अरुण साहू, रविंद्र गुप्ता, उपेंद्र रंगीला प्रयाग साहू, साकिन्द्र साव, विजय कुमार, देवनंदन साहू, अर्जुन कुमार साहू, मुंशी साहू, राजन कुमार, संतु गुप्ता, सूरज कुमार साह, राजकिशोर गुप्ता समेत कई लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन रंजीत गुप्ता ने किया।

Balumath Latehar Tailik Sahu Samaj