Sunday, March 16, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ- चतरा मार्ग पर बालूमाथ थाना सीमा क्षेत्र से सटे बरियातू थाना क्षेत्र के नचना ग्राम के पास हुई दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घायलों में चतरा जिले के लावालॉन्ग थाना क्षेत्र अंतर्गत मधनिया गांव निवासी रमेश गंझू का पुत्र जामदेव गंझू एवं रामदेव गंझू का पुत्र धीरेंद्र गंझू शामिल है।

दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर सुरेश कुमार ने रमेश गंझू और धीरेंद्र गंझू की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

इस बाइक दुर्घटना में दोनों ही युवकों की पैर टूट गयी है और शरीर के कई अंगों पर गंभीर और आंतरिक चोटें आयीं है।