Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय

लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बारियातू प्रखंड अंतर्गत लाटू गांव स्थित सरना मंडप के पास मछली पकड़ने के दौरान तालाब में फेंके गये बोरे में भारी मात्रा में मतदाता पहचान पत्र बंद मिले हैं। तालाब से मतदाता पहचान पत्र बरामद होते ही ग्रामीणों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है।

ग्रामीण सतेंद्र गंझू, विनोद गंझू, उमेश गंझू, राजेश, राजकिशोर समेत कई लोगों ने बताया कि वे सभी मछली मारने तालाब में गये थे। जब उन्होंने तालाब में जाल डाला और उसे बाहर निकाला तो उन्हें जाल में छनकर प्लास्टिक की बोरी में बंद बड़ी मात्रा में मतदाता पहचान पत्र मिले।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लोकसभा चुनाव के लिए 20 मई को मतदान होना है। ऐसे में मछली पकड़ने के दौरान तालाब में फेंके गये पहचान पत्र का मिलना चर्चा का विषय बनी हुई है। दो-चार को छोड़कर तालाब से मिले सभी पहचान पत्र गंझू जाति के नाम पर हैं। यह पहचान पत्र फुलसू पंचायत क्षेत्र के आसपास के गांव टोला निवासी के नाम से है। फेंके गये पहचान पत्र किस डाकिए या बीएलओ को बांटने के लिए दिये गये थे, यह जांच का विषय है। इसे तालाब में क्यों फेंका गया?

एक तरफ जहां जिला प्रशासन शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान और नुक्कड़ नाटक चलाकर लोगों को मानसिक रूप से जागरूक कर रहा है। यहां मतदान के लिए पहचान पत्र तालाब में फेंके जा रहे हैं, जो प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है।

इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार राम ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी।

Balumath Latehar Latest News