Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Saturday, April 27, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

ED Raid: साहिबगंज DC के कैंप कार्यालय से आठ लाख रुपये नकद और नाइन एमएम की 14 गोलियां बरामद

रांची : अवैध खनन समेत अन्य मामलों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को छापेमारी कर साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के कैंप कार्यालय से 9 एमएम की 14 गोलियां और करीब आठ लाख रुपये बरामद किये हैं। इसके अलावा भी ईडी की टीम ने कई अहम दस्तावेज बरामद किये हैं। यह पैसा सरकारी दस्तावेजों वाले एक लिफाफे में रखा गया था।

इस दौरान ईडी की टीम ने परिसर में ही डीसी रामनिवास यादव से भी पूछताछ की। ईडी की दो अलग-अलग तीन सदस्यीय टीमों ने पत्थर कारोबारी कन्हैया खुडानिया के पुराने आवास पर भी छापेमारी की। साथ ही खनन से जुड़े कुछ मामलों की भी जानकारी ली। दूसरी टीम डीसी रामनिवास यादव के आवासीय कार्यालय पहुंची। फिलहाल ईडी की टीम साहिबगंज में दस्तावेजों की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि उन्होंने बैंक से अपना वेतन की निकासी नहीं करते थे। ईडी के पहले समन के बाद उन्होंने पहली बार बैंक से अपनी सैलरी निकाली। ईडी डीसी पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर सकती है।

वहीं दूसरी ओर रांची के रातू रोड स्थित मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार के आवास पर ईडी ने अलमीरा का लॉकर खुलवाया। अलमीरा से कुछ कपड़े और कागजात बरामद किये गये हैं।

जबकि रांची में ईडी ने कार्रवाई करते हुए विनोद कुमार के रोस्पा टॉवर स्थित ग्रिड कंसलटेंट को सील कर दिया है। विनोद सिंह ग्रिड आर्किटेक्ट कंसल्टेंसी के मालिक हैं। उनके खिलाफ ईडी को शिकायत की गयी थी कि उन्होंने अपने और अपने परिवार के नाम पर बड़ी तादाद में अवैध संपत्ति बना रखी हैं। ये संपत्तियां झारखंड में अलग अलग जगहों पर खरीदी गयी हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रांची स्थित आवास, साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित ठिकाने, आर्किटेक्ट विनोद कुमार के रांची स्थित ठिकाने, खुडानिया ब्रदर्स के साहिबगंज स्थित ठिकाने, कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव के देवघर स्थित आवास, साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे के साहिबगंज और हजारीबाग स्थित ठिकाने, अभय सरावगी के कोलकाता स्थित आवास, रांची के अवधेश कुमार और रोशन आदि के ठिकाने शामिल हैं।

Jharkhand ED Raid Sahibganj DC