लातेहार: छिपादोहर में JJMP का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार
लातेहार : जिले के छिपादोहर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर रितेश सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक कार्बाइन मैगजीन लगा हुआ और 9 एमएम के दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
शुक्रवार को प्रेस वार्ता में एसडीपीओ दिलू लोहरा ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल ने छिपादोहर भट्ठी मुहल्ला में छापेमारी कर जेजेएमपी के एरिया कमांडर रितेश सिंह (छिपादोहर, लातेहार) को गिरफ्तार कर लिया। जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसकी जेब से एक कार्बाइन मैगजीन लगा हुआ और 9 एमएम का दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उग्रवादियों के खिलाफ कई अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ बरवाडीह और छिपादोहर थाने में कई मामले दर्ज हैं। आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार उग्रवादी को लातेहार जेल भेज दिया गया है।
इस छापेमारी अभियान में एसडीपीओ दिलू लोहरा के अलावा इंस्पेक्टर अनिल उराँव, छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि रंजीत कुमार राम, सअनि राजेश कुमार, बीरबल हांसदा सहित सशस्त्र बल व आईआरबी के जवान शामिल थे।
Latehar Latest News Today