Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार घायल, सीएचसी में चल रहा इलाज

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

पहली दुर्घटना में बालूमाथ एनएच 22 रांची-चतरा रोड में मुरपा मोड़ के पास दो बाइक की टक्कर हो गयी। इस टक्कर में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ. सुरेंद्र प्रसाद की देखरेख में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घायलों में बबलू ठाकुर, 32 वर्ष, पिता भुनेश्वर ठाकुर हेमपुर, धनंजय गंझू, 35 वर्ष, पिता दोंदर गंझू हेमपुर, परदेसी गंझू, 19 वर्ष, पिता सुगन गंझू हेमपुर शामिल हैं।

बताया जाता है कि तीनों एक ही बाइक से बालूमाथ से अपने घर हेमपुर जा रहे थे। तभी मुरपा मोड पर आगे जा रही बाइक अचानक मुड़ गयी, जिससे पीछे चल रहे बाइक सवार युवक से उसकी टक्कर हो गयी, जिससे तीनों गिरकर घायल हो गये।

दूसरी बाइक दुर्घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेमपुर गांव स्थित अमझरिया टोला में हुई। जहां हेमपुर गांव निवासी भुवनेश्वर गंझू का पुत्र गोविंद गंझू घायल हो गया। जिसे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता जयराम गंझू की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ. सुरेंद्र कुमार द्वारा इलाज किया गया। इस हादसे में घायल गोविंद के सिर, हाथ और पैर में चोटें आयीं हैं।

Balumath Latehar Latest News