Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

जमीन घोटाला मामले में ED हेमंत सोरेन और हल्का कर्मचारी भानू से फेस टू फेस करेगी पूछताछ

रांची : जमीन घोटाला मामले में रिमांड पर लिए गये पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं के राजस्व निरीक्षक (हल्का कर्मचारी) भानु प्रताप प्रसाद से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री से जुड़े एक जमीन मामले में भानु प्रताप प्रसाद को पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया था। ईडी के अनुरोध पर जारी प्रोडक्शन वारंट पर भानु को पेश किया गया। जहां ईडी ने रिमांड की मांग की। हालांकि, रिमांड पर सुनवाई सोमवार को होगी। हेमंत पर 8.5 एकड़ जमीन अवैध तरीके से हड़पने का आरोप है।

इससे पहले ईडी ने सेना के इस्तेमाल वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के मामले में भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था और उनके ठिकाने पर छापेमारी की थी, जहां से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे।

ईडी ने जालसाजी और सरकारी दस्तावेजों के दुरुपयोग के मामले में भानु प्रताप के खिलाफ भारतीय दंड कानून से संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की थी, जिसके बाद ही 1 जून, 2023 को सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गयी थी। अब भानु की इस दूसरे केस में भी गिरफ्तारी हो गयी है। पिछले साल 9 फरवरी को की गई छापेमारी में ईडी ने भानु प्रताप प्रसाद के पास से जमीन के कई रिकॉर्ड बरामद किये थे। 13 अप्रैल को ईडी की तलाशी के दौरान उसके पास से जमीन से जुड़े 11 ट्रंक दस्तावेज बरामद हुए थे। साथ ही 17 मूल रजिस्टर भी जब्त कर लिये गये। भानु और जमीन कब्जाने वाले सिंडिकेट के छह अन्य सदस्यों को अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 14 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।

Ranchi land scam case