Monday, January 13, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरखेलझारखंडरांची

रांची पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीमें, पारंपरिक अंदाज में हुआ स्वागत

Ranchi INDvsENG Test Match

रांची : भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें मंगलवार शाम को रांची पहुंच गयीं। भारत और इंग्लैंड की टीमें 23 फरवरी से रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में चौथे टेस्ट के लिए आमने-सामने होंगी। रांची में दोनों टीमों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया।

जैसे ही खिलाड़ी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरे, प्रशंसकों ने दोनों टीमों का स्वागत किया और हाथ हिलाकर अभिनंदन किया। कई खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया। क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने खिलाड़ियों के बाहर निकलने के लिए विशेष गेट की व्यवस्था की थी। इस गेट के दोनों ओर लोहे के बैरिकेड्स लगाये गये थे।

खिलाड़ी दो अलग-अलग बसों में एयरपोर्ट से रेडिशन ब्लू होटल गये। दोनों टीमें 21 और 22 फरवरी को अलग-अलग सत्र में जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। भारत ने अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं और सीरीज में 2-1 से आगे है। इससे पहले राजकोट टेस्ट में भारत ने 434 रनों के बड़े और रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी। रनों के लिहाज से यह भारत की किसी भी टीम पर सबसे बड़ी जीत है।

टेस्ट मैच 23 से 27 फरवरी तक होगा। सभी खिलाड़ी सात दिनों तक रांची में रहेंगे। मैच को लेकर जिला प्रशासन और स्टेडियम प्रबंधन ने सारी व्यवस्थाएं कर ली हैं। स्टेडियम में दर्शकों के लिए कई नयी व्यवस्थाएं भी की गयी हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्टेडियम में आयें और टेस्ट क्रिकेट का लुत्फ उठा सकें।

रांची में 23 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी दी गयी है। ये धमकी सिख फॉर जस्टिस की ओर से दी गयी है। इस संबंध में धुर्वा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है। हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। खिलाड़ियों की बसों का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया है। हमारी नजर पूरे शहर पर है। मैच तय तारीख और समय पर होगा। यदि इसमें किसी भी प्रकार से व्यवधान डालने का प्रयास किया गया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Ranchi INDvsENG Test Match