Breaking :
||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

अब कांग्रेस सांसद धीरज साहू के रांची स्थित घर पर जमीन के अंदर जांच शुरू, हीरे-जवाहरात छिपाकर रखे जाने की आशंका

रांची : आईटी टीम ने मंगलवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रेडियम रोड स्थित परिसर की जांच शुरू की। आईटी टीम जियो सर्विलांस सिस्टम मशीन के जरिये जमीन के अंदर छिपे आभूषण और अन्य सामान की तलाश में जुटी है। आयकर विभाग को जानकारी मिली है कि जमीन के अंदर जवाहरात छिपाकर रखा गया है।

छठे दिन अचानक इनकम टैक्स की टीम मशीन लेकर आयी और धीरज साहू के घर के कैंपस की जांच शुरू कर दी। कहा जाता है कि यहां जमीन के अंदर बहुत कुछ दबा हुआ है। मशीन से पता चल जायेगा कि जमीन के नीचे हीरे-जवाहरात दबे हैं या नहीं। इस मशीन से किसी भी प्रकार की धातु की मौजूदगी का भी पता लगाया जा सकता है। आईटी टीम धीरज साहू के रांची स्थित आवास के पूरे परिसर की गहनता से जांच कर रही है।

गौरतलब है कि धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक छह दिनों तक आईटी की छापेमारी चली थी। इससे पहले सोमवार तक आयकर विभाग की टीम ओडिशा के बलांगीर के सूदपारा में बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। यहां जब्त किये गये पैसे को आयकर विभाग की बलांगीर एसबीआई शाखा में जमा कर दिया गया है। 6 दिसंबर को आईटी टीम ने धीरज साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी की और 30 अलमारियों में भरी नकदी बरामद की। इस दिन भी नोटों की गिनती जारी रही। बताया गया है कि अब तक की गिनती में आंकड़ा 500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। नोटों के अलावा 17 किलो आभूषण भी मिले हैं। हालांकि, अभी तक आयकर विभाग की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।

Congress MP Dheeraj Sahu IT Raid