मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
पलामू : पलामू से सटे गढ़वा जिले में स्थानीय विधायक सह सूबे के पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर गढ़वा सदर थाने में अचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज हुआ है। बूथ संख्या 134 मतदान केंद्र में घुसने पर मामला दर्ज हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इसी तरह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही पर भी अचार संहिता का मामला दर्ज हुआ है। भवनाथपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। मतदान केंद्र की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की भी पुष्टि डीसी ने की है।
Palamu Latest News Today