Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से अपना भविष्य संवारें युवक-युवतियां : प्रियंका कुमारी

लातेहार : आज बालूमाथ प्रखण्ड मुख्यालय में JSLPS के माध्यम से एक दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय युवा मुद्रीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उराँव प्रखंड अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, भाजपा एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, भाजपा मंडल महासचिव विजय यादव एवं कौशल विभाग के जिला पदाधिकारी थे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने कहा कि 18 से 35 वर्ष के युवक-युवतियां वर्तमान संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी पा कर अपना भविष्य सवांर सकते हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

भाजपा एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से 18 से 35 वर्ष के मध्यम से गरीब बेरोजगार युवा मोदी जी के माध्यम से 6 से 12 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हैं और अपने घर के लिए जीविकोपार्जन कर सकते हैं।

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक बेरोजगार युवा को अपना नामांकन कराकर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहिए।

भाजपा मंडल महासचिव विजय यादव ने कहा कि जिन जरूरतमंद लोगों को रोजगार की जरूरत है वे सभी इस माध्यम से अपनी आजीविका कमा सकते हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन राजन यादव ने किया। मौके पर जेएसपीएल के विक्की गुप्ता, राजन यादव सहित जिले के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान एवं प्लेसमेंट कंपनियां, जेएसएलपीएस के विभिन्न महिला समूहों की महिलाएं एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Balumath Latehar Latest News