Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Monday, May 20, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में जंगली हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, फसलों को रौंदा, मवेशी को कुचला

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के झाबर पंचायत अंतर्गत डेंबू गांव में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया, जहां करीब डेढ़ दर्जन जंगली हाथियों ने करीब 15 एकड़ जमीन में लगी धान की फसल को रौंद डाला, वहीं 5 एकड़ जमीन में लगी टमाटर की फसल को नष्ट कर दिया। जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। इस दौरान उसी गांव के एक किसान की गाय की भी कुचलकर मार डाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों ने डेंबू गांव निवासी केदार यादव, धनेश्वर यादव, डेगन यादव, कोली यादव, सुरेंद्र यादव, रेवा लाल यादव सहित दर्जनों किसानों की धान की खेती को पूरी तरह से नष्ट कर दिया और 5 एकड़ टमाटर के पौधे सहित पूरे खेत को नष्ट कर दिय। वहीं कटी हुई फसल भी खा ली।

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार झाबर, मुखिया पति बासुदेव उराँव घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और दुख प्रकट करते हुए कहा कि वन विभाग एकीकृत बालूमाथ थाना क्षेत्र से हेमंत सोरेन की सरकार हाथियों को भगाने में असफल रही है। जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों को फसलों के साथ-साथ जान-माल का भी नुकसान हो रहा है, जो सरकार की विफलता को दर्शाता है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने वन विभाग के अधिकारी से तत्काल क्षति का आकलन कर प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रात में हाथियों के आने के बाद वन कर्मियों को सूचना देने के बाद भी अगले दिन खबर नहीं ली गयी। कोई भी वन कर्मी नजर नहीं आया। इस सरकार में वन विभाग कान में तेल डालकर सोया हुआ है। वन विभाग का गठन सिर्फ घटना के बाद मुआवजा देने के लिए नहीं किया गया है। विभाग पीड़ित परिवार एवं सभी किसानों को यथाशीघ्र मुआवजा प्रदान करें।

मौके पर बूथ अध्यक्ष गजेंद्र, हिमांशु, रूपेश यादव, बिनोद यादव, बिनोद, हरिनंदन राम, मुकेश भुइयां, रामप्रसाद यादव, संजय भुइयां, लालधारी यादव, कृष्णा यादव, गणेश यादव समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Balumath Latehar Latest News