लातेहार: बालूमाथ में बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल, स्थिति गंभीर, रिम्स रेफर
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बुधवार को बालूमाथ-लातेहार मार्ग पर बालूमाथ थाना सीमा से सटे हेरहंज थाना क्षेत्र के अराहारा गांव के पास एक मवेशी को बचाने के क्रम में बाइक सवार दो युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गये। घायलों में बाइक सवार युवक बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव निवासी हीरा सिंह के पुत्र अनुज कुमार एवं तुलसी सिंह के पुत्र दीपक कुमार शामिल हैं।
स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से दोनों घायल युवकों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ. अलीशा टोप्पो एवं डॉ. सुरेंद्र कुमार ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इस बाइक दुर्घटना में अनुज कुमार और दीपक कुमार को सिर, चेहरे, हाथ और पैर में चोटें आयीं हैं।
Balumath Latehar Latest News