Breaking :
||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

15 लाख के इनामी भाकपा माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य नवीन यादव ने किया सरेंडर

झारखंड-बिहार में कुल 72 मामले दर्ज

चतरा : भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमेटी सदस्य और 15 लाख के इनामी नक्सली नवीन उर्फ सर्वजीत यादव उर्फ विजय यादव ने बुधवार को डीसी और एसपी के समक्ष सरेंडर कर दिया। वह मूल रूप से चतरा के प्रतापुर का रहने वाला है।

नक्सली ने चतरा पुलिस लाइन में उपायुक्त अबु इमरान, एसपी राकेश रंजन और सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार की मौजूदगी में सरेंडर किया। इसके खिलाफ झारखंड के चतरा, लातेहार, गढ़वा, पलामू, बिहार के गया और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में कुल 72 मामले दर्ज हैं।

एसपी राकेश रंजन ने बताया कि सरकार की सरेंडर नीति से प्रभावित होकर नक्सली ने सरेंडर किया। साथ ही आत्मसमर्पण नीति को सुलभ बनाने के लिए खुला जेल सह पुनर्वास कैम्प नियमावली में किया गया संशोधन और संगठन के आंतरिक शोषण एवं भयादोहन से क्षुब्ध होकर नक्सली कमांडर ने पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसी से सम्पर्क कर मुख्य धारा में जुड़ने की इच्छा व्यक्त की।

नक्सली नवीन यादव का इतिहास

नवीन चचेरे भाई से जमीन विवाद को लेकर वर्ष 2000 में भाकपा माओवादी संगठन में शामिल हुआ था। शुरू में लोकल होने के कारण ग्रामीणों को संगठन में जोड़ने की जिम्मेवारी दी गयी। इसके कार्यशैली को देखते हुए वर्ष 2003 में एलओएस बनाया गया था। वर्ष 2005 से 2007 तक बांकेबाजार, जिला-गया (बिहार) क्षेत्र का एरिया कमांडर तथा वर्ष 2007 से 2009 तक गया, औरंगाबाद (बिहार) क्षेत्र का सब जोनल कमांडर तथा वर्ष 2009 से 2012 तक मध्य जोन का जोनल कमांडर बनाया गया। वर्ष 2012 में इसे माओवादी संगठन में रीजनल कमांडर का पद दिया गया। इसके बाद बिहार रीजनल कमेटी का सदस्य बनाया गया ।

Chatra Naveen Yadav Surrendered