Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

हजारीबाग के लोटवा डैम में डूबने से छह स्कूली छात्रों की मौत, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Hazaribagh drowning Six children died

हजारीबाग : जिले के इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के शालपर्णी जंगल से सटे लोटवा डैम में नहाने गये छह स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गयी। घटना मंगलवार की है।

बताया गया है कि सात छात्र स्कूल न जाकर सीधे लोटवा डैम पहुंच गये थे। वे नहाने के लिए पानी में उतरे और गहरे पानी में चले गये। एक छात्र ने किसी तरह उसे पानी से बाहर निकलकर अपनी जान बचायी। उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना इचाक थाने को दी। पुलिस तुरंत पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से छह शवों को बांध से बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे माउंट एग माउंट स्कूल, हजारीबाग के प्लस टू के छात्र थे। पानी में डूबने वाले छात्रों में सुमित कुमार, रजनीश पांडे, मयंक सिंह, प्रवीण गोप, इशान सिंह, शिव सागर शामिल हैं। सभी हज़ारीबाग़ के रहने वाले थे और स्कूल ड्रेस में थे। छात्र शानू कुमार को मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भर्ती कराया गया है।

राज्यपाल ने जताया दुख

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह छात्रों के डूबने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने इस घटना को बेहद दुखद और दर्दनाक बताया है। राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हज़ारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह लड़कों के डूबने की दुखद खबर से दुखी हूं। जिला प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। ईश्वर दुर्घटना में मारे गये बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को दुःख की इस कठिन घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Hazaribagh drowning Six children died