Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: लेस्लीगंज-सतबरवा पथ बारिश के बाद गड्ढे में तब्दील, बीच सड़क पर गंदे जलजमाव में बैठ कर जताया विरोध

पलामू : जिले के लेस्लीगंज-सतबरवा पथ की हालत बारिश के बाद काफी खराब हो गयी है। सबसे खराब स्थिति प्रखंड मुख्यालय के ढेला गांव आशीर्वाद अस्पताल के पास है, जहां सड़क पहले से ही गड्ढे में तब्दील हो गयी है। इसमें बारिश का पानी जमा हो गया है। यात्रियों को हर कदम पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क में सुधार नहीं होने पर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के किरतो निवासी दिलीप तिवारी ने चिलचिलाती धूप में सड़क के बीच गंदे पानी भरे गड्ढे में बैठकर विरोध जताया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

तिवारी के समर्थन में कुराइन पतरा पंचायत के उपमुखिया अनुज कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम प्रजापति भी बैठ गये। तिवारी ने बताया कि राहगीरों को कदम-कदम पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क यातायात की दृष्टि से यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह सड़क करीब बीस गांवों को जोड़ती है। सड़क के बीचोबीच जलजमाव हो गया है। इससे राहगीरों का आवागमन कष्टकारी हो गया है। दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों ने महीनों तक सड़क मरम्मत की मांग की, लेकिन स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने इस सड़क की खराब स्थिति पर ध्यान नहीं दिया। अब हम सड़क पर बैठे हैं। जब तक जलजमाव का समाधान नहीं हो जाता, हमलोग पानी में ही बैठे रहेंगे। अनशनरत युवा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक प्रशासन लिखित आश्वासन नहीं देता है। अनशन खत्म नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि लेस्लीगंज मुख्यालय के नया बाजार चौक से राजहरा होते हुए सतबरवा तक इस सड़क का निर्माण करोड़ों की लागत से किया गया है, लेकिन सड़क गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं और जलजमाव हो गया है।