Breaking :
||मतदान केंद्र में फोटो या वीडियो लेना अपराध, की जा रही है कार्रवाई : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी||लातेहार: बालूमाथ में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, रिम्स रेफर||गढवा: डोभा में नहाने के दौरान डूबने से JJM नेता के पोते समेत दो किशोरों की मौत||मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और जहांगीर आलम को भेजा गया जेल||लातेहार: घर व दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप||पलामू: TSPC उग्रवादियों ने पांच ग्रामीणों को पीटा, एसपी ने कहा- मतदान के कारण पिटायी की बात गलत||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Wednesday, May 22, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: कार और बाइक की टक्कर में पारा शिक्षक समेत दो की मौत, कई घायल, दो रिम्स रेफर

पलामू : पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर के बेलचवाई बाबा के पास सोमवार को एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि कई अन्य घायल हो गये। दो घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने दोनों को रिम्स रेफर कर दिया।

मृतकों की पहचान राजवंश बैठा और राजेश बैठा के रूप में की गयी है। मृतक रिश्ते में ममेरे ससुर और दामाद हैं। राजवंश बैठा पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के नगेसर गांव का रहने वाला था जबकि राजेश बैठा मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के माली गांव का रहने वाला था। मृतक राजेश बैठा पारा शिक्षक थे। वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मंटू पासवान और पंकज पासवान को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जाता है कि कार मेदिनीनगर की ओर से आ रही थी, जबकि बाइक सवार विपरीत किशुनपुर की ओर से आ रहे थे। जैसे ही वे किशुनपुर के बेलचवाई बाबा के पास पहुंचे तभी कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी। तीनों बाइक सवार सड़क किनारे गिर गये।

सूचना मिलते ही किशुनपुर ओपी प्रभारी कुमार नीरज मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से पाटन सीएचसी भेजा, जबकि कार को जब्त कर लिया। पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेदिनीनगर एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।