Sunday, February 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

JJMP ने पोस्टर लगाकर ठेकेदारों को दी फौजी कार्रवाई की चेतावनी

Palamu JJMP Latest News

पलामू : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति परिषद) ने पलामू जिले के पांकी प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में लेवी को लेकर पोस्टरबाजी की है। पांकी प्रखंड के आसेहार, होटाई, करमाटांड़, रतनपुर समेत दर्जनों जगहों पर दीवारों, दरवाजों व अन्य जगहों पर हस्तलिखित पोस्टर चिपकाये गये हैं। पोस्टर के माध्यम से नल जल, धुमकुड़िया, सड़क, डोभा, टीसीबी, बाउंड्री आदि छोटे निर्माण कार्यों के ठेकेदारों को सब जोनल कमांडर रोहित जी से संपर्क करने को कहा गया है। संपर्क नहीं करने पर फौजी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उग्रवादियों ने कई लोगों के नाम बताये हैं और उनसे जल्द संपर्क करने को कहा है। पोस्टर में कहा गया है कि बनई के राधाडीह में जो हाल किये थे, वही हश्र होगा। पोस्टर में भावरदह के सुदामा साव, संजय राम, आलाबुखान, कामता यादव, प्रकाश सिंह और बनई, होटाई, आसेहार, डेमो, महुंगाई, हुरलांग, मारीभांग, सगालिम, परसिया के ठेकेदारों को भी चेतावनी दी गयी है।

पोस्टरबाजी की सूचना मिलने पर पांकी पुलिस मौके पर पहुंची और आसेहार, होटाई, करमाटांड़ समेत अन्य इलाकों से पोस्टर हटाये। पुलिस का मानना है कि इसके पीछे स्थानीय लोगों का भी हाथ है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पोस्टर लगाने के पीछे कौन लोग हैं।

Palamu JJMP Latest News