Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड में 14 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, पलामू शशि रंजन व हिमांशु मोहन बने लातेहार के नये उपायुक्त

Jharkhand IAS Transfer Posting 2023

रांची : झारखंड सरकार ने राज्य के 14 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार संयुक्त सचिव कला संस्कृति हिमांशु मोहन को लातेहार का उपायुक्त, जबकि खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन को पलामू का उपायुक्त बनाया गया है।

देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को श्रावणी मेले के बीच से हटा दिया गया है। उन्हें पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) का डीसी बनाया गया है। लेकिन उन्हें निर्देश दिया गया है कि देवघर श्रावणी मेला से संबंधित सारी जानकारी व्यवहारिक रूप से साझा करने के बाद ही प्रभार का आदान-प्रदान करेंगे।

पलामू के उपायुक्त ए दोड्डे को दुमका जबकि दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को सरायकेला-खरसावां का उपायुक्त बनाया गया है। उन्हें भी यह निर्देश दिया गया है कि बासुकीनाथ श्रावणी मेला की सारी जानकारी साझा करने के बाद ही प्रभार का आदान-प्रदान करेंगे।

जारी अधिसूचना के मुताबिक उप विकास आयुक्त गिरिडीह शशि भूषण मेहरा को जामताड़ा का उपायुक्त, निबंधक सहयोग समितियां मृत्युंजय कुमार वर्णवाल को पाकुड़ जिले का उपायुक्त, क्षेत्रीय निदेशक झारखंड औद्योगिक क्षेत्र अजय कुमार सिंह को सिमडेगा का उपायुक्त, पाकुड़ के उपायुक्त वरुण रंजन को धनबाद का उपायुक्त, उत्पाद आयुक्त कर्ण सत्यार्थी को गुमला का उपायुक्त, स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सचिव मेघा भारद्वाज को कोडरमा का उपायुक्त बनाया गया है।

कृषि निदेशक चंदन कुमार को रामगढ़ का उपायुक्त, निदेशक आईटी विशाल सागर को देवघर का उपायुक्त, आदिवासी कल्याण आयुक्त लोकेश मिश्रा को खूंटी का उपायुक्त बनाया गया है।

देखें सूची :

Jharkhand IAS Transfer Posting 2023