Sunday, December 1, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

प्रधानमंत्री मोदी के कारकेड में प्रवेश करने वाली महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, इस वजह से आयी थी कार के सामने

रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारकेड में प्रवेश करने वाली महिला के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गयी। इसको लेकर एसपीजी ने रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद प्रधानमंत्री की ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर विनोद पासवान ने रांची के कोतवाली थाना में महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

प्रधानमंत्री का काफिला बुधवार की सुबह करीब नौ बजे राजभवन से निकलकर रांची एसएसपी आवास से होकर रेडियम रोड से गुजर रहा था। इस बीच गार्डन फ्रेश नाम की दुकान के ठीक सामने महिला संगीता झा सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए पीएम की लैंड क्रूजर कार के सामने आ गयी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में महिला को कारकेड के सामने से हटाया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपीजी ने रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार रात ही मौके पर तैनात एक एएसआई अबु जफर, एक हवलदार छोटेलाल टुडू और एक सिपाही रंजन कुमार को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने निलंबित कर दिया। महिला को हिरासत में लेने के बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी है। उसके बैकग्राउंड के बारे में भी रांची पुलिस ने पूरी जानकारी इकट्ठा की। बताया जाता है कि महिला पति से परेशान थी। वह प्रधानमंत्री से मुलाकात करने दिल्ली भी गयी थी। बुधवार को जब उसे जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री रेडियम रोड से होकर गुजरने वाले हैं तब वो दौड़ कर उनके काफिले में घुस गयी।