Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Monday, May 20, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में पुल निर्माण स्थल पर आगजनी व हमले की योजना बना रहे TSPC के दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

बबन पासवान/मनिका

पिछले दिनों लेवी की मांग को लेकर पुल निर्माण कार्य बंद करने की दी थी धमकी

लातेहार : जिले की मनिका थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के दो सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक वीवो कंपनी का स्मार्टफोन और एक आईटेल कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादी पुल निर्माण स्थल पर आगजनी व मारपीट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

गिरफ्तार उग्रवादियों में उपेंद्र यादव उर्फ नवीन जी पिता राधेश्याम यादव (मनिका, भदईबथान, लातेहार) व अनिल यादव उर्फ छठु यादव पिता स्वर्गीय कृष्णा यादव (पुरुषोत्तमपुर, पांकी, पलामू) शामिल हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बरवाडीह के एसडीपीओ दिलू लोहरा ने बताया कि मनिका थाना क्षेत्र के पवनवा गांव और कोयलागड़ा टांड़ से टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि 8 जुलाई को गश्ती के दौरान मनिका एसआई प्रदीप राय को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि पननवा और कोयलागड़ा टांड़ के बीच बड़का टांड़ के पास झाड़ी में चार-पांच लोग छिपे हुए हैं। जिसके बाद मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस जैसे ही पननवा कोयलागढ़ा पहुंची, पुलिस को अपनी ओर आता देख सभी लोग भागने लगे। इस दौरान दो लोगों को जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी टीएसपीसी संगठन के हैं और इन लोगों ने स्वीकार किया है कि संवेदक कामेश्वर यादव के पुल निर्माण कार्य में इनके द्वारा लेवी की मांग की गयी थी। लेवी की रकम नहीं देने पर पुल निर्माण स्थल पर आगजनी करने और मजदूरों के साथ मारपीट करने की रणनीति बनायी जा रही थी।

छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार राय व मनिका थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। प्रेस वार्ता के दौरान थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार राय व राजकुमार तिग्गा उपस्थित थे।