Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति ने की उपायुक्त से जांच कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग

बबन पासवान/मनिका

सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजे में झारखंड के किसी भी कोने में नहीं मिलेगी जमीन

लातेहार : भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति मनिका के तत्वाधान में लोहिया भवन के प्रांगण में भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में बैठक की गयी। जिसमें मनिका, सिंजो, नामुदाग, एजामाड, लाली, औराटाड, नदबेलवा, जमुना दुंदु गांव के सैंकड़ों रैयत उपस्थित हुए।

Latehar Manika News Today

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर समिति के अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि मनिका प्रखंड में एनएच भूमि अधिग्रहण में 9 गांव आ रहे हैं, जिसमें सभी गांव का मुआवजे की राशि अलग-अलग तय की गयी है। श्री पासवान ने कहा कि मनिका और सिंजो को छोड़ दिया जाए तो अन्य सभी गांव का जो सरकार के यहां से मुआवजा राशि तय की गयी है उसको नहीं लगता है कि झारखंड के किसी कोने में इस मूल्य पर जमीन मिलेगा।

श्री पासवान ने कहा कि दुंदु गाँव की मुआवजा राशि सरकार के यहां से 1105 रुपये प्रति डिसमिल तय है, यदि एनएच विभाग के द्वारा 4 गुना मुआवजा मिलता है तो 4420 रुपये प्रति डिसमिल मुआवजा रैयतों को मिलेगा। 4420 रुपये डिसमिल झारखंड के किसी कोने में जमीन नहीं मिलेगी। जो बेचिरागी गांव है वहां भी इस दर पर जमीन नहीं मिल सकती है, तो फिर हम लोग कैसे जमीन देंगे।

श्री पासवान ने जिले के उपायुक्त से एनएच भूमि अधिग्रहण मामले की जांच करा कर रैयतों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

मौके पर महेश सिंह, जितेंद्र यादव, रिंकू मिस्त्री, हरि यादव, परमानंद यादव, मिथिलेश पासवान, नाजिम अली, नवीन अंसारी, शिवराम, गिरवर पासवान, विशाल पासवान, सुरेंद्र यादव, आनंद प्रजापति, नवल सिंह, इनामुल अंसारी, अमरेश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।