Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: जिप उपाध्यक्ष ने बालूमाथ बालिका उच्च विद्यालय को प्लस टू में अपग्रेड करने का किया अनुरोध

लातेहार : जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने उपायुक्त लातेहार को पत्र लिखकर परियोजना इंदिरा गांधी मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय को +2 में अपग्रेड करने का अनुरोध किया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया है कि बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत कई उच्च विद्यालय हैं, जबकि यहां केवल +2 राजकीयकृत उच्च विद्यालय है, जिसके कारण प्लस टू उच्च विद्यालय बालूमाथ में छात्रों का भार काफी है। वर्तमान में उक्त विद्यालय में 3000 से अधिक छात्र नामांकित हैं। छात्रों के लिए न तो पर्याप्त संख्या में बैठने के कमरे हैं और न ही अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि यह परियोजना इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय +2 में अपग्रेड होने की सभी आवश्यकताओं को पूरा करती है। जहां एक ओर स्कूल का अपना 3 एकड़ का परिसर चारदीवारी के साथ है, वहीं दूसरी ओर स्कूल का अपना 100 बिस्तरों वाला छात्रावास भी है। प्रोजेक्ट स्कूल को अपग्रेड करने से एक ओर जहां विद्यार्थियों को सुलभ शिक्षा मिल सकेगी, वहीं दूसरी ओर राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय का बोझ भी कम होगा। यह कार्य जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह से बालूमाथ के बच्चे मेहनती हैं और पिछले वर्षों में अच्छे परिणाम आ रहे हैं, उससे यह स्पष्ट लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब यहां के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।