Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: पैतृक संपत्ति के बंटवारे में सगे भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : सदर थाना पुलिस ने पैतृक संपत्ति के बंटवारे के विवाद में दिलीप की हत्या के आरोपी सगे भाई मनोज को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मनोज के पास से एक नाइन एमएम पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है जो हत्या में प्रयुक्त हुआ था। पुलिस ने मौके से एक खाली खोखा भी बरामद किया है। आरोपी मनोज को चंदवा के टोरी स्टेशन के समीप स्थित सपना होटल के पास से गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: पैतृक संपत्ति बंटवारे के विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, मौत, आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि शुक्रवार रात पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर मनोज ने अपने छोटे भाई दिलीप प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी प्रमिला देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गयी। टीम को सूचना मिली थी कि मनोज टोरी स्टेशन के पास सपना होटल के पास है। इस पर टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

छामामारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक राज रोशन सिन्हा, रोहित कुमार महतो, दिवाकर धोबी, मो शाहरुख, अजय कुमार दास और नारायण यादव समेत चंदवा और लातेहार थाना के जवान शामिल थे।