Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

माओवादियों ने ग्रामीणों से की अपील, कोल्हान वन प्रमंडल के जंगल में न करें प्रवेश, वाहन मालिकों को हॉर्न बजाने की हिदायत

न्यूज़ सेंस/डेस्क

रांची : भाकपा माओवादी संगठन ने कोल्हान वन प्रमंडल स्थित जंगल में अगले आदेश तक ग्रामीणों के प्रवेश नहीं करने की अपील की है। चुकी माओवादियों ने जंगल में चारो तरफ बारूदी सुरंग बिछा दिया है। साथ ही माओवादियों ने वाहन मालिकों से भी अपील किया है कि शहर से गांव की ओर आवाजाही करते समय बीच-बीच में हार्न बजाते चलें। इस संबंध में भाकपा माओवादी के दक्षिण जोनल कमेटी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।

जारी विज्ञप्ति में माओवादियों ने कहा है कि कोल्हान वन प्रमंडल में स्थित सभी वनग्राम, राजस्व ग्राम, जंगल से बाहर मैदान में स्थित और वनोपज से जीविकोपार्जन करने वाले सभी गांवों के ग्रामीणों, अंदरुनी ग्रामीण इलाकों से गंजो, कस्बों, जिला मुख्यालयों के लिए रोज दिन आवाजाही करने वाले यात्री और निजी वाहन के मालिकों सहित सभी ग्रामीणों के पास दक्षिण जोन कमेटी भाकपा माओवादी की अतिआवश्यक और अक्षरशः सूचना एवं अपील किया जाता है कि ग्रामसभा के माध्यम से लोगों को अवगत करा दे, ताकि अनजाने में जान न गवांना पड़े।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

साथ ही शहरों से निकलने वाली तमाम यात्री और निजी वाहन के मालिक से भी अपील करते हुए कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों से शहर की ओर आवाजाही करते समय बीच-बीच में हार्न बजाते चलें। साथ ही वाहन में पुलिस वालों को बैठने नहीं दें, ना ही अपना वाहन दें।

माओवादी पुलिस को लक्षित करते हुए कोल्हान वन प्रमंडल में स्थित सभी पुलिस कैम्प के चारों ओर जंगल, पहाड़ो, रोड, पगडंडी में बारूदी सुरंग बिछा दिया गया है। साथ ही आटोमेटिक बुवी ट्रैप माइन प्लांट किया गया है, जिसकी चपेट में तमाम जंगली जानवरों सहित रेगड़ाहातु के एक ग्रामीण कोबरा बटालियन के इंस्पेक्टर सहित तीन कोबरा जवान बुबी ट्रैप माइन की चपेट में आ चुके हैं। इसकी चपेट में आने से एक निर्दोष ग्रामीण और एक इंस्पेक्टर मारे जा चुके हैं।