Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड: प्रमाण पत्र सत्यापन नहीं कराने वाले सहायक अध्यापक होंगे कार्यमुक्त

रांची : राज्य सरकार ने ऐसे सहायक शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की तैयारी कर ली है जो अपने प्रमाणपत्रों के सत्यापन में सहयोग नहीं कर रहे हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, झारखंड ने भी इस संबंध में सूचना जारी की है।

परिषद की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने कहा है कि वर्तमान में समग्र शिक्षा के तहत प्रदेश में कई सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 के आलोक में इनके शैक्षणिक, प्रशिक्षण एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य अभी भी जारी है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शिक्षकों को अपने जिले के जिला परियोजना कार्यालय से संपर्क कर 5 दिसंबर तक अपने सभी प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए कहा गया है। इस तिथि का पालन नहीं करने वाले शिक्षकों को 31 दिसंबर 2022 तक कार्य से मुक्त कर दिया जायेगा।

परियोजना निदेशक के मुताबिक 5 दिसंबर तक सहायक शिक्षकों को अपने जरूरी प्रमाण पत्र संबंधित जिला परियोजना कार्यालय में जमा कराने होंगे। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो यह माना जायेगा कि उनका शैक्षणिक, प्रशिक्षण एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा पास प्रमाण पत्र अनियमित है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उनके पास वैध योग्यता नहीं है। ऐसे में पांच दिसंबर के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी। इस साल के अंत तक उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और उन्हें ड्यूटी से मुक्त कर दिया जायेगा।

इसके बाद वे अपनी सर्विस नहीं दे पायेंगे। साथ ही जनवरी 2023 से उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया जायेगा।