Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामू

पलामू बाल गृह से फिर फरार हुए तीन बच्चे, खेलते-खेलते गार्ड को दिया चकमा

पलामू : पलामू बाल गृह से फिर तीन बच्चे फरार हो गये हैं। तीनों बच्चे खेलते-खेलते गार्ड को चकमा देकर फरार हो गए। पूरे मामले में बाल गृह के संचालक ने मेदिनीनगर शहर थाने में आवेदन दिया है। जिसके आधार पर पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है। फरार तीन बच्चों में से एक गढ़वा के नगर उंटारी का, एक पलामू के रामगढ़ का और एक पलामू के मनातू का रहने वाला है। जिसमें रामगढ़ का बच्चा बरामद हो गया है। जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे खेल रहे थे, खेलने के दौरान ही तीनों बच्चे गार्ड को चकमा देकर फरार हो गए। तीनों बाल गृह की चारदीवारी पर चढ़कर फरार हो गए हैं।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस मामले में शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में पुलिस को आवेदन मिला है। पुलिस फरार तीनों बच्चों को बरामद करने का प्रयास कर रही है। भागे हुए तीनों बच्चों को जुलाई, सितंबर और अक्टूबर में बाल गृह लाया गया था।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। तीनों बच्चों की तलाश के लिए विभागीय अधिकारी व पुलिस कई इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है। सीडब्ल्यूसी ने भी पूरे मामले का संज्ञान लिया है। बाल गृह का संचालन वात्सल्यधाम नामक संस्था कर रही है। इसके अधीक्षक श्याम बाबू ने मेदिनीनगर शहर थाने में आवेदन दिया है।

आपको बता दें कि बाल गृह में उन बच्चों को रखा जाता है जिनके माता-पिता का पता नहीं चल पाता है, वे बाल मजदूरी से मुक्त कराये गये हों या अपने परिजनों से भटक गये हों।