Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
पलामू

पलामू बाल गृह से फिर फरार हुए तीन बच्चे, खेलते-खेलते गार्ड को दिया चकमा

पलामू : पलामू बाल गृह से फिर तीन बच्चे फरार हो गये हैं। तीनों बच्चे खेलते-खेलते गार्ड को चकमा देकर फरार हो गए। पूरे मामले में बाल गृह के संचालक ने मेदिनीनगर शहर थाने में आवेदन दिया है। जिसके आधार पर पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है। फरार तीन बच्चों में से एक गढ़वा के नगर उंटारी का, एक पलामू के रामगढ़ का और एक पलामू के मनातू का रहने वाला है। जिसमें रामगढ़ का बच्चा बरामद हो गया है। जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे खेल रहे थे, खेलने के दौरान ही तीनों बच्चे गार्ड को चकमा देकर फरार हो गए। तीनों बाल गृह की चारदीवारी पर चढ़कर फरार हो गए हैं।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस मामले में शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में पुलिस को आवेदन मिला है। पुलिस फरार तीनों बच्चों को बरामद करने का प्रयास कर रही है। भागे हुए तीनों बच्चों को जुलाई, सितंबर और अक्टूबर में बाल गृह लाया गया था।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। तीनों बच्चों की तलाश के लिए विभागीय अधिकारी व पुलिस कई इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है। सीडब्ल्यूसी ने भी पूरे मामले का संज्ञान लिया है। बाल गृह का संचालन वात्सल्यधाम नामक संस्था कर रही है। इसके अधीक्षक श्याम बाबू ने मेदिनीनगर शहर थाने में आवेदन दिया है।

आपको बता दें कि बाल गृह में उन बच्चों को रखा जाता है जिनके माता-पिता का पता नहीं चल पाता है, वे बाल मजदूरी से मुक्त कराये गये हों या अपने परिजनों से भटक गये हों।