Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
बालूमाथलातेहार

प्रबंधन से नाराज विस्थापितों ने विभिन्न मांगों को लेकर कोलियरी के कार्यों को कराया ठप

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : रविवार को सीसीएल की मगध संघमित्रा एरिया द्वारा संचालित आरा चमातू कोलियरी से विस्थापित हुए ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कोलियरी के सारे कार्यों को ठप करा दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख ममता देवी के नेतृत्व में कोलियरी के सभी कांटा घरों के साथ-साथ कार्यालय और रेडी कंपनी के कार्यालय के सभी कार्यों को बंद कराया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया प्रमेश्वर उरांव विस्थापित नेता ईश्वर साहू, हरी साहू, रवि प्रकाश, राकेश सिंह, कल्लू खान समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

ग्रामीणों का आरोप था कि सीसीएल के कोलियरी खुले कई वर्ष हो गए लेकिन यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान नहीं की गई है। जिस कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। जिस तरह से सीसीएल प्रबंधन ने क्षेत्र के लोगों से वादा किया था। उसका अनुपालन उनके द्वारा नहीं किया जा रहा है। यहां के लोग बेरोजगार घूम रहे हैं वही प्रबंधन द्वारा अभी तक नौकरी और मुआवजा सही ढंग से लोगों को नहीं दिया गया है। स्थानीय लोग बेरोजगारी का आलम झेल रहे हैं।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

मौके पर कई ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण अपनी जायज मांगों को लेकर सीसीएल प्रबंधन से कई बार मुलाकात कर समस्या समाधान का मांग किया। लेकिन उनके द्वारा समाधान नहीं किया गया। ज्यादा दबाव देने पर उनके द्वारा ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फसा दिया गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि सीसीएल प्रबंधन स्थानीय बिचौलियों की मिलीभगत से अवैध कोयला तस्करी के साथ-साथ अपनी मनमानी पर अड़ी हुई है। जिस कारण ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में कोलियरी को काफी दिनों तक बंद कराने के लिए ग्रामीण बाध्य हो जाएंगे। वही संवाद प्रेषण तक ग्रामीणों से वार्ता के लिए कोई भी सीसीएल अधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं पहुंचे हैं। जिस कारण कोलियरी से कोयले का परिवहन उत्पादन के साथ-साथ अन्य कार्य बंद हो गए है।