Breaking :
||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल||पलामू लोकसभा: दो उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, यहां देखें||लातेहार: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पर FIR दर्ज||पलामू: अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार||पलामू में हथियार तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, तीन हथियार बरामद, बिहार से करता था हथियारों की तस्करी||भीषण गर्मी और लू के कारण झारखंड में KG से 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित, सरकार ने जारी किया आदेश||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत
Tuesday, April 30, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता: पुरुष वर्ग में गारू और महिला वर्ग में चंदवा जिला चैंपियन

लातेहार : जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2023-24 का आज समापन हुआ। जिला स्टेडियम लातेहार में आयोजित दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप का समापन विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित करने के साथ हुआ।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी लातेहार संजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमें एक से बढ़कर एक थीं। विजेता व उप विजेता टीम के अलावा इस प्रतियोगिता के फाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली टीमों को अगले साल के लिए कड़ी तैयारी करनी होगी। ताकि अगले वर्ष आप अपने ब्लॉक को विजेता या उपविजेता घोषित कर सकें। श्री कुमार ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेलने की सलाह दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य विनोद उराँव ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिताओं में ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराना बेहतर कार्य है। आप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें।

महिला वर्ग में फाइनल मैच चंदवा व बालूमाथ के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में चंदवा ने बालूमाथ को 2-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

आज खेले गये पुरुष वर्ग का फाइनल मैच बरियातू और गारू ब्लॉक के बीच खेला गया। जिसमें मध्यांतर से पहले दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी पर थीं, मध्यांतर के बाद दोनों टीमें कोई गलती नहीं कर सकीं। जिसके चलते इस मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट के जरिये घोषित किया गया। जिसमें गारू की टीम ने बालूमाथ को 3-2 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना नाम अंकित कर लिया।

कार्यक्रम का संचालन वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा ने किया। जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने में तरसीयूस कुजूर, जीवन किशोर मिंज, सुधीर खाखा, सुरेश उरांव, सुमित उरांव, अमित रंजना मिंज, सरिता एक्वा, अंकित तिर्की, मुकेश उरांव, कमलेश उरांव, आशीष कुमार समेत जिला खेल कार्यालय के कर्मी व प्रशिक्षक ने अहम भूमिक निभायी।

Latehar Chief Minister Invitation Football Cup