Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Sunday, May 19, 2024
चंदवापलामू प्रमंडललातेहार

ठगी के शिकार युवक ने एसपी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र के कामता पंचायत निवासी संजय कुमार साहू के साथ साइबर ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले लातेहार एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है।

आवेदन में भुक्तभोगी संजय ने बताया है कि नौबतपुर, पटना, बिहार निवासी सुधीर श्रीवास्तव नामक युवक के द्वारा उन्हें बंगाल में 20 हजार रुपये महीना पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक खाते से उनके खाते में खाते में 10 लाख रुपये डलवाया। इसके बाद जबरन पूरे पैसे की निकासी कर ली गई।

इसे भी पढ़ें :- BREAKING : चंदवा में नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

संजय कुमार साहू ने बताया कि आरोपी 2003-05 तक चंदवा में ही रहकर सेल्समैन का काम करता था। वर्ष 2021 में नौकरी दिलाने के नाम पर मेरे अलावा कई अन्य लोगों के साथ उसने संपर्क स्थापित किया था।

कोरोना काल के कारण बेरोजगारी छाई हुई थी। जिस कारण मैं उसके बातों में आ गया व उसके संपर्क में आ गया। उसके संपर्क में आने के बाद लगातार मोबाइल पर बात होती रहती थी। इसी बीच दिसंबर 2021 में उसने कहा कि रांची के यस बैंक में खाता खुलवा लीजिए आपका वेतन का भुगतान उसी खाता में किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :- सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे लातेहार, विधायक पुत्र प्रभात को दी सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं

उसकी बातों में आकर मैं खाता खुलवा लिया व उसके कहे अनुसार बैंक पास पासबुक का छाया प्रति चेक लेकर उससे मिलने मैं रांची पहुंचा। जहां से मुझे कोई खुली स्थान आने को कहा गया व जहां नौकरी के इंतजार में मैं होटल में 10 दिन रहा।

इसी बीच सुधीर आकर कहा कि तुम्हारा एटीएम कार्ड छूट गया है चलो बैंक से लेना है जिसके बाद बैंक में आकर एटीएम लिया तो सुधीर ने कहा कि एटीएम दे दो कंपनी में जमा करनी है। उसके विश्वास में आकर एटीएम उसे दे दिया। जिसके बाद 7 अप्रैल को मेरा होटल आया और गाली गलौज कर धमकी देते हुए कहा कि उसका पैसे मेरे खाते में आ गया है। धमकी देते हुए कहा कि चेक साइन कर दो।

इसे भी पढ़ें :- IAS पूजा सिंघल को ED ने किया गिरफ्तार, सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर दी जानकारी

खाता जांच कराने पर मेरे खाते में 10 लाख रुपए किसी खाते से जमा हो गए थे। चेक साइन नही करने पर सुधीर श्रीवास्तव मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। तब जाकर मुझे एहसास हुआ कि मैं जालसाजी के चक्कर में फंस चुका हूं। जान बचाने के डर से चेक साइन कर दिया।

जिसके बाद उसने खाते से 9 लाख रुपये चेक के द्वारा निकासी कर ली। वहीं 1 लाख रुपये एटीएम से भी निकासी की। इसके बाद उसने कहा कि होटल छोड़ दो और मुझसे संपर्क करने की कोशिश मत करना। किसी तरह मैं वहां से जान बचाकर घर पहुंचा वह अपने परिवार वालों की इसकी जानकारी दी। मामले में पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें