Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहारहेरहंज

लातेहार: हेरहंज में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में बरती जा रही भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने अधिकारी व संवेदक पर लगाये गंभीर आरोप

लातेहार : जिले के हेरहंज प्रखंड क्षेत्र के सेरनदाग पंचायत अंतर्गत खपिया गांव से सेरनदाग गांव तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान समय में खपिया बस्ती में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां के ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त पीसीसी निर्माण में डस्ट एवं मिट्टी मिश्रित बालू का उपयोग कर निम्न गुणवत्ता वाली सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि विरोध के बाद भी यह सारा काम विभाग के कनीय अभियंता और सहायक अभियंता की मौजूदगी में हो रहा है। ग्रामीण घनश्याम सिंह, उपमुखिया विनोद सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि यह विरोध शुरू से ही चल रहा था। वहीं विभाग के लोगों से मौखिक शिकायत भी की गयी लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आज भी ऐसा ही हुआ। जूनियर इंजीनियर की मौजूदगी में यह काम किया गया।

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग के अधिकारी व संवेदक की मिलीभगत से सड़क का निर्माण निम्न स्तर पर किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इतना ही नहीं मात्रा के अनुरूप किसी भी सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा कहा जाता है कि जहां भी शिकायत होगी, सभी को पैसा मिलता है। गौरतलब है कि उक्त सड़क का निर्माण 5.50 किलोमीटर तक होना है।

जानकारी के अनुसार उक्त सड़क का प्राक्कलन 3 करोड़ 97 लाख रुपये बताया जा रहा है। जिसका टेंडर चंदवा के साहिल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने लिया है।

इस संबंध में कनीय अभियंता संतोष उरांव ने कहा कि मैं और एसडीओ साहब जांच के लिए गये थे, ग्रामीणों ने शिकायत भी की है। मुंशी और ठेकेदार को पीसीसी के निर्माण में डस्ट का उपयोग नहीं करने से मना किया है।

Herhanj Latehar Latest News