Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी के छापे, अब तक करोड़ों रुपये बरामद

ED raid in ranchi today

ED raid in ranchi today झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक साथ दबिश दी है. रांची में पंचवटी रेजीडेंसी बी ब्लॉक 904 में प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा है. पल्स अस्पताल के स्वामित्व वाले लोगों के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी हो रही है. हरिओम टावर के न्यू बिल्डिंग में भी ईडी की छापेमारी की खबर है. ईडी ने इन स्थानों पर सुबह छह बजे  दबिश दी है. खबर लिखे जाने तक इन स्थानों पर ईडी की कार्यवाही जारी है.

ईडी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति  मामले व खान लीज मामले में छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि सुबह से जारी रेड में पूजा सिंघल के करीबी चाटर्ड अकाउंटेंट के  ठिकाने से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है. रुपये की गिनती के लिए बैंक कर्मियों को बुलाया गया है. दिल्ली में ही नोट गिनने वाली मशीन से गिनती का काम शुरू कर दिया गया है.

आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर एक साथ छापे

आईएएस अधिकारी के आवास समेत डेढ़ दर्जन जगहों पर छापेमारी चल रही है. रांची, खूंटी, जयपुर, फरीदाबाद, गुरुग्राम बिहार के मुजफ्फरपुर और कोलकाता में भी छापेमारी जारी है. झारखंड कैडर के आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के घर और व्यवसायिक ठिकानों पर ED का छापा पड़ा है. खान सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों को भी सर्च किया जा रहा है. शुक्रवार सुबह छह बजे से यह अभियान जारी है.

ईडी के अधिकारी बीती शाम से ही पहुंच रहे हैं रांची

प्रवर्तन निदेशालय ने पूरी योजना बनाकर दबिश दी है. बीती शाम से ही ईडी के अधिकारी रांची में डेरा डालने लगे हैं. ईडी के ज्वाइंट डायरेक्ट कल शाम को ही रांची पहुंच चुके थे. रांची के हिनू स्थित ईडी कार्यालय के बाहर बंगाल नंबर की गाड़ी देखी जा रही है. जिससे यह माना जा रहा है कि बंगाल से भी ई़डी के अधिकारियों को बुलाया गया है. ईडी कार्यालय में इस वक्त बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी जुटे हैं.

ED raid in ranchi today