लातेहार: बालूमाथ में अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल, एक रिम्स रेफर
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ-चतरा मार्ग पर बरियातू प्रखंड मुख्यालय के ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल के पास एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को सीधी टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में बाइक सवार समेत तीन लोग घायल हो गये।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
घायलों में बारियातू ग्राम निवासी परमानंद साव का पुत्र बालो साव, बालूमाथ थाना क्षेत्र के होलंग ग्राम निवासी आशीष भुइयां का पुत्र सुजीत भुइयां व स्व अमेरिका साव का पुत्र आदित्य कुमार शामिल है। सभी घायलों को बारियातू थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दीपक नारायण सिंह ने बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार एवं डॉक्टर अलीशा टोप्पो ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
चिकित्सकों ने घायल बालो साव की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। जबकि बाइक सवार दो लोगों का इलाज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।