लातेहार: बालूमाथ में डीजल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, डीजल लूटने की मची होड़
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
बालूमाथ-चतरा मार्ग पर बरियातू थाना सीमा से सटे गोनिया पुल के पास शनिवार की दोपहर करीब एक बजे एक डीजल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में डीजल टैंकर के चालक व खलासी बाल-बाल बच गये।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने से टैंकर में भरा डीजल सड़क पर बहने लगा, जिसे ले जाने के लिए स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में बाल्टी-देगची सहित कई सामान लेकर पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों में डीजल ले जाने की काफी होड़ देखी गयी, कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हालांकि, टैंकर दुर्घटना के आधे घंटे के अंदर बरियातू थाना पुलिस पहुंची, तब जाकर ग्रामीणों द्वारा डीजल ले जाने का मामला शांत हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त डीजल लदा टैंकर इंडियन ऑयल कंपनी का है, जो उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से झारखंड के रामगढ़ जिले के भुरकुंडा जा रहा था। टैंकर का दुर्घटनास्थल लातेहार और चतरा जिले की सीमा पर स्थित है।