Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

मनिका: तमिलनाडु में फंसे मजदूर के पिता ने लगायी जान बचाने की गुहार, रोते-रोते सौंपा ज्ञापन

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

लातेहार : मनिका प्रखंड मुख्यालय से सटे मनिका के बजरमरी गांव निवासी सुरेंद्र रजक ने तमिलनाडु में फंसे अपने पुत्र की जान बचाने की गुहार उपायुक्त से लगाई है।उसने पुत्र की जान बचाने के लिए उपायुक्त के नाम जिप सदस्य को ज्ञापन भी सौंपा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सुरेंद्र ने बताया कि उसका पुत्र श्रवण कुमार रजक 19 वर्ष नवंबर 2022 में तमिलनाडु के कॉगियन जिला त्रिपुर में एम पी एम कंपनी में सिलाई और प्रेस का काम करने गया है। उसने बताया कि उसका बेटा प्रतिदिन जान बचाने के लिए फोन करता है और कहता है कि हम को किसी तरह से बुलवा लो नहीं तो यहां हमें जान से मार डालेंगे।

सुरेंद्र उपायुक्त के नाम आवेदन लेकर जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह के कार्यालय में पहुंचा और अपने बेटे की जान बचाने की गुहार भी लगायी। सुरेंद्र ने बताया कि उसके बेटे को अगर नहीं बुलाया गया तो वहां के लोग उसे जान से मार डालेंगे। उक्त संबंध में जिप सदस्य ने कहा कि उपायुक्त से बात हुई है उपायुक्त के नाम आवेदन को भेजा जा रहा है। प्रशासन इस पर संज्ञान लेगी। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री को भी जानकारी दी जायेगी।

इस संबंध में डीसी भोर सिंह यादव ने कहा कि मजदूर के मामले प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। सरकार से मजदूर को लाने की प्रक्रिया पर बात की जा रही है। मौके पर अनेक लोग उपस्थित थे।