Friday, February 14, 2025
लातेहार

लातेहार: युवा कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी विस्तार समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : मंगलवार को परिसदन भवन में युवा कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी विस्तार, पंचायत चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में लातेहार जिले में चल रहे सदस्यता अभियान को तेज करने और गांव के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को सदस्यता देने पर सहमति बनी। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ती महंगाई को लेकर भी चर्चा हुई।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि केंद्र सरकार जिस तरह से महंगाई को चरम पर लाने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार की इस मनमानी से लोग तंग आ चुके हैं। लातेहार युवा कांग्रेस कमेटी जल्द ही केंद्र सरकार की मनमानी का विरोध करेगी और बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगी।

कार्यक्रम का संचालन लातेहार विधानसभा अध्यक्ष शहादत हुसैन (टिंकू बाबू) ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव, विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष रजक, मनिका विधानसभा अध्यक्ष मिथलेश पासवान, मनिका प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, बारियातू प्रखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष लाल आशीष नाथ साहदेव, अजय कुमार यादव, मंजीत कुमार यादव, विडीओ सिंह, अख्तर अंसारी, रामसेवक सिंह, सुनील यादव, सरयू यादव, अब्दुल रशीद, मो. अख्तर, अवध किशोर सिंह, मो. साजिद, तौफीक अंसारी समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।