लातेहार में अपराध व नक्सली गतिविधियों की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक
लातेहार : सोमवार को उपायुक्त हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में अपराध एवं नक्सली गतिविधियों की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
समीक्षा बैठक में अपराध एवं नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में उपायुक्त ने नक्सलियों एवं अपराधियों से निपटने के लिए की गयी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान नक्सलियों और अपराधियों से निपटने की रणनीति भी बनायी गयी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर रणनीति के तहत काम करने का निर्देश दिया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार मो परवेज, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन दुबे, सीआरपीएफ कमांडेंट, विधि शाखा प्रभारी सुजीत सिंह एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
Latehar Latest News Today