Breaking :
||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म

लातेहार: मनिका में युवक की बेरहमी से हत्या, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

लातेहार : मनिका में 25 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी है। मृतक की पहचान विकास भुइयां (नावाडीह, मनिका) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है। हत्या किसने और क्यों की इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास शुक्रवार को अपने गांव से मनिका प्रखंड मुख्यालय में लगने वाले सप्ताहिक बाजार में आया था। लेकिन देर रात तक अपने घर वापस नहीं लौटा। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने देवता टोंगरी के पास युवक का शव पड़ा देखा। जिसके बाद इसकी सूचना मनिका थाना पुलिस को दी गयी। ग्रामीणों की मानें तो किसी ने हत्या कर युवक की लाश को देवता टोंगरी के पास लाकर फेंक दिया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, एसआई प्रदीप कुमार राय, एसआई राम प्रताप सिंह, मिश्रा मांझी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।

मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि युवक की हत्या बेरहमी से की गयी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। इस हत्या में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम

मनिका थाना क्षेत्र में एक माह के दौरान दलित परिवार के दो सदस्यों की हत्या से आक्रोशित भाकपा माले व भुइया समाज ने शनिवार को थाना परिसर के समीप एनएच-39 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। हालांकि थाना प्रभारी राणा भानुप्रताप सिंह द्वारा हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा दिया गया। सड़क जाम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिकेश्वर राम भाकपा माले से संजय सिंह समेत कई लोग शामिल थे।

Latehar manika murder News