Sunday, October 6, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू सांसद और छतरपुर विधायक ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास

Palamu Latest News Today

पलामू : पलामू सांसद विष्णु दयाल राम और विधायक पुष्पा देवी ने आज छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत स्वीकृत तीन सड़कों का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।

जिन सडकों की आधारशिला रखी गयी उसमें छतरपुर प्रखंड में मसिहानी से बगैया तक 5.515 किलोमीटर एवं नौडीहा बाजार प्रखंड में दो सड़कों बारा मोड़ से महुअरी वाया लक्ष्मीपुर तक 7.501 किलोमीटर, शाहपुर से लकडाही तक 5.91 किलोमीटर शामिल है। जिसका कुल लागत 13 करोड़ 41 लाख 41 हजार रुपये है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शिलान्यास के बाद सांसद ने नौडीहा बाजार प्रखंड के ग्राम शाहपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय अवसंरचना निधि (CRIF) से हरिहरगंज के कटैया मोड़ से बेलाघाट तक 11 किलोमीटर, नौडीहा बाजार प्रखंड के सरईडीह डगरा होते हुए बिहार सिवाना नवीगढ़ तक 10 किलोमीटर, छतरपुर प्रखंड के डुडुर हेसाग होते हुए छुछुईया तक 5 किलोमीटर, छतरपुर प्रखंड के कुरकुट्टा मोड़ कव्वल होते हुए बाघमारा तक 7 किलोमीटर, पाटन प्रखंड के तीसीबार से बुढ़ी-बुका-चेतमा-सरईडीह (दो प्रखण्डों को जोड़ने वाली) पाटन एवं नौडीहा बाजार तक 25 किलोमीटर, छतरपुर प्रखंड पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ कुटियामोड़ से पाटन तक 18 किलोमीटर तक सड़कों की स्वीकृति जल्द प्रदान होने वाली है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल कुमार सिंह, नौडीहा बाजार मंडल अध्यक्ष संतोष पाठक, छतरपुर मंडल अध्यक्ष रामनरेश यादव, लठेया मंडल अध्यक्ष प्रयाग विश्वकर्मा, हरेंद्र सिंह, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, शेखर गुप्ता, भगवान दास, राम प्रसाद शर्मा, बैजनाथ सिंह, अशोक सोनी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Palamu Latest News Today

पलामू सांसद और छतरपुर विधायक ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास

पलामू सांसद और छतरपुर विधायक ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास