Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडलसतबरवा

पलामू: चतरा लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में सतबरवा के सरकारी शिक्षक कर रहे थे नारेबाजी, वीडियो वायरल

पलामू : स्कूल में पढ़ायी कराने के बजाय सरकारी शिक्षक लोकसभा चुनाव में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। चतरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के सेरंदाग के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सरकारी शिक्षक नरेश राम का इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वायरल वीडियो में शिक्षक नरेश राम कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के साथ प्रचार प्रसार करने के साथ नारे लगाते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो पांकी प्रखंड के हुरलौंग पंचायत की बतायी गयी है। गुरुवार को किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल किया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती।

गुरुवार को चतरा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी का जनसंपर्क अभियान पांकी प्रखंड के हुरलौंग एवं आसेहार में चल रहा था। हुरलौंग पंचायत क्षेत्र में जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी पहंुचे, वैसे ही शिक्षक नरेश राम नियम कानून को दरकिनार कर नारेबाजी करने लगे। इस बीच किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। शिक्षक नरेश राम सिर्फ एक ही जगह पर नहीं, जहां-जहां केएन त्रिपाठी का कार्यक्रम चला, वहां वे साथ रहे और नारेबाजी लगाते रहे।

बता दें कि चुनाव के दौरान और स्कूल में डयूटी करने की जगह सरकारी शिक्षक किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं के साथ कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते हैं। चर्चा है कि बीमारी का बहाना बनाकर शिक्षक नरेश राम स्कूल से छुट्टी लेकर चुनाव प्रचार में घूम रहे हैं।

शिक्षक नरेश राम का घर पांकी के हुरलौंग हैं, जबकि उनकी डयूटी सतबरवा प्रखंड के सेरंदाग क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हैं। हालांकि सरकार ने आठवीं तक के बच्चों की क्लास बंद करा दी है, लेकिन शिक्षक को स्कूल में उपस्थित रहना अनिवार्य है। बता दें कि इसके पहले भी शिक्षक नरेश राम कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित हो चुके हैं।

इधर, इस संबंध में जब शिक्षक नरेश राम से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनसे बात नहीं हो पायी, जिसके कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

Satbarwa Palamu Latest News