पलामू: फेसबुक पर दोस्ती कर युवती से की शादी, विवाद के बाद नाबालिग पति ने कर ली खुदकुशी
पलामू : डालटनगंज शहर थाना क्षेत्र के सुदना रेलवे क्रॉसिंग के पास एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोर ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोर की पहचान अमन कुमार के रूप में की गयी है। अमन चक मनातू का मूल निवासी था। पिछले सात साल से सुदना रेलवे क्रॉसिंग के पास किराये के मकान में रह रहा था। कुछ दिन पहले अमन की फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हुई और उससे शादी कर ली।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
गुरुवार को एमएमसीएच में अमन के भाई ने बताया कि तीन दिन पहले पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। अमन की पत्नी ने कुछ लोगों को बुलाकर उसकी पिटायी करायी और घर से निकल गयी। इसी बीच बुधवार की देर शाम अमन ने अपने किराये के मकान में फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम एमएमसीएच में किया गया। `
Palamu Latest News Today