Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन, केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

लातेहार : जिले के तरवाडीह पंचायत अंतर्गत कोने गाँव में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलायी गयी।

लातेहार प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक कर उन्हें उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि आपलोगो को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा अनेक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई लाभुकों ने योजना का लाभ लेने के बाद अपने जीवन में आये सकारात्मक बदलाव के बारे लोगों को बताया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसके साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया। आयोजित स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से लोगों के बीच निःशुल्क दवाईयों का वितरण व लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। प्रखंड प्रमुख के द्वारा 2 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।

क़ृषि विभाग के द्वारा ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए और पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के तहत आमजनों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन धन योजना, वन धन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, फसल बीमा योजना, पीएम कृषि सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, गरीब कल्याण योजना, खेलो इंडिया, नैनो फर्टीलाईजर, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जन औषधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्वायल हैल्थ कार्ड योजना, पीएम स्वनिधि योजना, सौभाग्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय अन्न योजना व अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा इसके लाभ के बारे में बताया गया।

इस दौरान नुक्कड़-नाटक के माध्यम से भी लोगों को डायन प्रथा के प्रति जागरूक किया गया। आईईसी वैन के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।

Latehar Latest News Today